संभल, अगस्त 26 -- सीडीओ गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में मंगलवार को क्रीड़ा एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें खेलो इंडिया व युवा उत्सव कार्यक्रमों की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। सीडीओ ने प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी को लोकगीत व लोकनृत्य को बढ़ावा देने तथा कलाकारों को चिन्हित कर पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण खेल मैदानों, व्यायामशालाओं पर विशेष ध्यान देने और शतरंज प्रतियोगिता कराने को कहा। सीडीओ ने ग्राम व वार्ड स्तर तक खेल प्रतियोगिताएं कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईओएस श्यामा कुमार, बीएसए अलका शर्मा, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती, एलडीएम ललित कुमार रॉय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...