लखीसराय, फरवरी 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय के मंत्रण सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय प्रशासनिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 58 विभागों की प्रगति की समीक्षा और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथलेश मिश्र ने की। अब प्रत्येक सोमवार 10:30 बजे जिला स्तरीय समन्वय बैठक होगी। वहीं, ब्लॉक स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए हर शनिवार शाम 3 से 4 बजे बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बिहार दिवस (22-24 मार्च) के बाद जिले में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है। इसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता, समूह गीत, नृत्य जैसे कार्यक्रम होंगे। प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल भी बनाया गया है। 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बीपी और शुगर जांच अनिवार्य की गई है। इसकी शुरुआत समाहरणालय...