गढ़वा, फरवरी 2 -- मेराल। प्रखंड की हासनदाग पंचायत में मुखिया फुलमंती देवी की अध्यक्षता में शनिवार को समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बाल विकास, विद्यालय, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य सहिया, जलसहिया, जन वितरण प्रणाली, प्रज्ञा केंद्र, किसान मित्र, स्वयं सेवक विभाग के द्वारा बारी-बारी से समीक्षा बैठक में अपने बातों को रखा गया। अनुपस्थित कर्मियों से शोकॉज किया गया। बैठक में जनवितरण में ई-केवाईसी के साथ नया लाभुकों का नाम जोड़ने, आंगनबाड़ी केंद्र दुनुखाड़ में शौचालय मरम्मती एवं पोताई, हासनदाग पश्चिमी आंगनबाड़ी के जर्जर भवन के मरम्मति, महिला समूह की ओर से रेजो गांव में बैठक के लिए सरकारी भवन, स्वयंसेवकों की लंबित मानदेय की भुगतान के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही महिला समूह में नए लोगों को जोड़ने की बात कही गई। समीक्षा बैठक में भाग नहीं लेने वाले स्व...