बुलंदशहर, जून 18 -- जिला कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को कांग्रेस के सभी जिला एवं शहर के फ्रंटल संगठनों एवं प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, अल्पसंख्यक कांग्रेस, एससी/एसटी विभाग, व्यापार प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया विभाग, पूर्व सैनिक विभाग, शिक्षक प्रकोष्ठ, निशक्तजन प्रकोष्ठ, प्रोफेशनल कांग्रेस, पूर्व अधिकारी संगठन सहित कुल 36 संगठनों की सक्रियता और मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कॉर्डिनेटर पूर्व विधायक गजराज सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूर्व विधायक गजराज सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने पद...