साहिबगंज, जून 12 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को उनके आवासीय कार्यालय में विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त कार्यालय तथा विभिन्न संस्थानों में नियुक्त व्यक्तियों के चरित्र सत्यापन एवं पूर्ववृत्त से संबंधित मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।बैठक में समीक्षा के क्रम में पता चला कि कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संबंधित कुल 47 मामलों में से 44 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है। तीन मामले अब भी लंबित हैं। इसी प्रकार लोकायुक्त कार्यालय से जुड़े कुल 55 मामलों में से 54 मामलों का निष्पादन हो चुका है। एक मामला शेष है। समीक्षा के क्रम में चरित्र सत्यापन एवं पूर्ववृत्त जांच से संबंधित कुल 453 मामलों में से 383 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है। फिलहाल 7...