लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने सोमवार को कहा कि समीक्षा बैठकों या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा न लेने या बहिष्कार करना भी विद्युत आपूर्ति में व्यवधान पहुंचाने जैसा ही काम है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन या डिस्कॉम स्तर पर जो भी समीक्षा बैठकें की जाती हैं, वे सभी बिजली व्यवस्था और आपूर्ति को लेकर होती है। डॉ. गोयल ने सभी कर्मचारियों और अभियंताओं से कहा कि ऐसा काम न करिए जो विद्युत व्यवधान की श्रेणी में आता हो, अन्यथा कठोर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर सही रहें, इसके लिए अधिकारी लगातार सजग रहें। ट्रांसफॉर्मर अगर क्षतिग्रस्त होते हैं तो इनका इस्तेमाल करके फौरन आपूर्ति बहाल की जाए। अधिकतम 48 घंटे में ट्राली ट्रांसफॉर्मर वहां से ...