आगरा, जुलाई 15 -- डीएम मेधा रूपम ने जन शिकायत प्रणाली और राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों से स्थिति में सुधार लाने के लिए निर्देश जारी किए। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, आयुक्त संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस संदर्भ सहित अन्य संदर्भों एवं लंबित शिकायतों, प्रकरणों के निस्तारण से संबंधित समीक्षा की। कहा कि अधिकारीगण आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अवश्य निस्तारित कर दें, जिससे कोई भी संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। संदर्भों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मंडी समिति, सहित अन्य राजस्व संग्रह से संबंध...