फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- भाजपा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को पार्टी कार्यालय पर आएंगे। सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी हुई तो तैयारी करने में जुट गए है। इस दौरान काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। पार्टी के केंद्र और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपाईयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। एसआईआर सर्वे को लेकर भी भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सहित पदाधिकारी मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं। अब प्रदेश नेतृत्व ने इन सभी कार्यक्रमों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को फिरोजाबाद की समीक्षा ...