प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- प्रतापगढ़। कोहंडौर थाना क्षेत्र के अतरसंड गांव निवासी प्राइमरी शिक्षिका प्रकृति त्रिपाठी ने समीक्षा अधिकारी अपने पति सहित अन्य ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़िता इस समय सिद्धार्थनगर में तैनात हैं। 2017 में प्रकृति का विवाह आसपुर देवसरा के गौरामाफी निवासी दुर्गेश त्रिपाठी से हुआ था। प्रकृति के अनुसार दुर्गेश बाद में लोक सेवा आयोग में प्रयागराज में समीक्षा अधिकारी बन गए तो उनके परिवार के 50 लाख रुपये और लग्जरी कार मांगने लगे। 2024 में होली की रात उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने पति, ससुर श्याम शंकर त्रिपाठी, सास पुष्पा, ननद रागिनी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...