अमरोहा, जुलाई 23 -- समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की 27 जुलाई को आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में अधिकारियों संग मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें डीएम ने सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र पर्यवेक्षक व केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी। डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान अव्यवस्था न हो, इसके लिए अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें। महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया। सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय समेत आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बीडीओ व ईओ परीक्षा केंद्रों के आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराएं। परीक्षा वाल...