नैनीताल, सितम्बर 9 -- नैनीताल हाईकोर्ट में आज सचिवालय और राजस्व विभाग की समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परिणाम को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई होगी। यह मामला इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि इसमें आयोग की पारदर्शिता और चयन प्रक्रिया दोनों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। याचिकाकर्ता अशोक कुमार तोमर और अन्य उम्मीदवारों ने अदालत को बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 28 मार्च 2025 को परिणाम घोषित किया था। उस परिणाम में वे सफल घोषित हुए थे। लेकिन आयोग ने 4 अप्रैल को अचानक तकनीकी त्रुटि का हवाला देते हुए पूरा परिणाम निरस्त कर दिया। यह भी पढ़ें- बगैर अनुमति चल रहे मदरसे अपने ऊपर मदरसा न लिखें, उत्तराखंड HC की चेतावनी इसके बाद 12 अप्रैल को संशोधित परिणाम जारी किया गया, जिसमें छह अभ्यर्थियों के नाम हटा दिए गए और उनकी जगह अन्य छह ...