मुरादाबाद, जुलाई 26 -- आज होने जा रही समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल टीमें गठित की हैं। एंबुलेंस के साथ विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहने वाली मेडिकल टीमें किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपचार देने के लिए तैयार रहेंगी। जनपद में करीब 27 हजार अभ्यर्थी आज रविवार को समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा देने जा रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि परीक्षा देने के लिए काफी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मौजूदगी होने के दृष्टिगत मेडिकल टीमों का गठन करके उन्हें आपात स्थिति में इलाज को लेकर सभी जरूरी दवाओं आदि के साथ अलर्ट किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...