बलरामपुर, जुलाई 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। बैठक में डीएम ने सभी केन्द्र प्रभारियों, जोनल, सेक्टर व स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया लोक सेवा आयोग के सभी निर्देशों का पालन अधिकारी अक्षरश: करेंगे। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए एमएलके पीजी कॉलेज ब्लाक-ए कलॉ संकाय, ब्लाक-बी वाणिज्य संकाय व ब्लाक-सी विज्ञान संकाय के अलावा एमपीपी इंटर कॉलेज, पॉयनियर पब्लिक स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स तथा जीसस एंड मैरी स्कूल को केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि तैनात किये गए सभी सेक्टर व स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट परीक्षा ...