हरिद्वार, सितम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग के तहत समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं परम्परागत प्रकृति) का आयोजन 25 और 26 सितम्बर को किया जाएगा। यह परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन में एक ही परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस संबंध में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि 25 सितंबर को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रातः 7:30 बजे और 26 सितंबर को आयोजित परीक्षा में अभ्यार्थियों को प्रातः 8:30 बजे तक प्रत्येक दशा में परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर पहुंचना होगा। जहां प्रत्येक अभ्यर्थ...