गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- गाजियाबाद। जिले में 27 जुलाई को 50 केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी की परीक्षा होगी। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। अपर जिला अधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह ने बताया कि परीक्षा 27 जुलाई की सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को पारदर्शी पूर्ण संपन्न करने के लिए 50 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 50 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। इनकी ड्यूटी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा के बाद परीक्षा संपन्न करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। परीक्षा में गाजियाबाद के अलावा कई अन्य जिलों के अभ्यर्थियों का भी केंद्र रहेगा। केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। केंद्र से आसपास फोटोस्टेट और मोबाइल की दुकानें बंद रहेंगी।

हिं...