लखनऊ, सितम्बर 29 -- समीक्षा अधिकारियों को अनुभाग अधिकारियों के पद पर प्रमोशन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सचिवालय प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करके प्रमोशन के दायरे में आने वाले समीक्षा अधिकारियों के दस्तावेज छह अक्तूबर तक विभाग में उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं। सचिवालय में अनुभाग अधिकारियों के 135 पद रिक्त हैं। इन्हें समीक्षा अधिकारियों को प्रमोट करके भरा जाना है। हालांकि, समीक्षा अधिकारियों की ज्येष्ठता सूची तैयार नहीं हो पा रही थी, जिसकी वजह से प्रमोशन अटके हुए थे। यही वजह थी कि बीते दिनों मौजूदा अनुभाग अधिकारियों को अतिरिक्त काम सौंपने के अलावा अनु सचिव और उप सचिवों से भी अनुभाग अधिकारी का काम लिए जाने के आदेश जारी किए गए थे। अब समीक्षा अधकिारियों की ज्येष्ठता सूची तैयार करके प्रमोशन की तैयारी है। अनंतिम ज्येष्ठता सूची जा...