बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- समीक्षा : 11 माह में 59 में से मात्र 32 किलोमीटर नहर का हुआ जीर्णोद्धार पंचाने सिंचाई योजना पर 27 किमी में अब तक नहीं हुआ खुदाई व जीर्णोद्धार कार्य हरनौत अंचल भवन का निर्माण कार्य भी अब तक नहीं उतरा धरातल पर 6 प्रखंडों में बनाये जा रहे प्रखंड सह अंचल कार्य, डीएम ने काम में तेजी लाने का दिया आदेश डीएम ने कहा-सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान आए आवेदनों पर कराए जा रहे कई काम फोटो : कलेक्ट्रेट डीएम : कलेक्ट्रेट में गुरुवार को योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते डीएम कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिले में 20 फरवरी 2025 को सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा की थी। इस दौरान लोगों ने कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवेदन दिया था। लगभग 11 माह बीत चुके हैं। अब समृद्धि यात्रा शुरू होने वाली है। ल...