नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की गहन समीक्षा करेगी। उन्होंने स्वीकार किया कि इस तरह के परिणाम की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बता दें कि 61 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस, कांग्रेस महज 6 सीटें ही जीत सकी। अखिलेश प्रसाद सिंह ने आगे कहा कि लोगों में गुस्सा है। किसी ने भी ऐसे परिणाम की उम्मीद या अनुमान नहीं लगाया था। अब समीक्षा चल रही है, हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा होगी। हम देखेंगे कि कमियां कहां रहीं और क्या सुधार करने की जरूरत है। यह समीक्षा पार्टी के उच्च नेतृत्व स्तर पर हो रही है और वहीं अंतिम फैसले लिए जाएंगे। दरअसल, एनडीए की प्रचंड लहर ने बिहार में विपक्षी महागठबंधन को पूरी तरह धराशायी कर दिया। बीजेपी सबसे बड़ी पार्...