गया, जुलाई 1 -- बोधगया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गया जिला के अपर समाहर्ता (राजस्व) पारितोष कुमार ने की। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रत्येक बिंदु की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अपर समाहर्ता ने स्पष्ट किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हर हाल में 25 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाए। इसके लिए बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी को और मजबूत करने का निर्देश देते हुए उन्होंने विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, स्वच्छता मित्र, राशन डीलर और टोला सेवकों को टैग करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से मतदाता सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया अधिक सटीक...