दरभंगा, जून 11 -- बेनीपुर। अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को एसडीम मनीष कुमार झा की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में आईसीडीएस, मनरेगा, प्रखंड, शिक्षा विभाग, नगर परिषद के विकासात्मक कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों के लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया । बैठक में एसडीएम ने बरसात शुरू होने से पूर्व नगर परिषद क्षेत्र के नाला साफ सफाई कार्य पूरा करवाने लाइटिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कराने का आदेश दिया। बैठक में प्रभारी सीडीपीओ रीता सिन्हा, बीईओ इंदू सिन्हा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...