साहिबगंज, जून 20 -- साहिबगंज। राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा गुरुवार को समाहरणालय सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत में वाणिज्य कर विभाग की ओर से वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त राजस्व की जानकारी दी गई। बताया गया कि उत्पाद विभाग ने 1042.86 लाख रुपये की वसूली कर 15.34% लक्ष्य प्राप्त किया है। परिवहन विभाग ने 398.62 लाख रुपये के लक्ष्य का 15.38% राजस्व वसूली कर बेहतर प्रदर्शन किया है। मोटर यान निरीक्षक विभाग ने 17.82 लाख की वसूली कर 7.69% लक्ष्य प्राप्त किया है। इसी प्रकार साहिबगंज नगर परिषद और राजमहल नगर पंचायत ने 113.75 % राजस्व वसूली की है। मापतौल विभाग मत्स्य विभाग ने 27.69% और विद्युत बोर्ड ने 1991.15 लाख रुपये की वसूली कर 18.44 लक्ष्य को पार कर लिया है। बैठ...