नई दिल्ली, फरवरी 17 -- बिहार के मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर रविवार को दिल्ली गए। नीतीश कुमार अपने सुरक्षा अधिकारी विक्रम प्रवीर की बेटी की शादी में भाग लेने बेटे निशांत और राज्यसभा सांसद सह जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के साथ गए। लेकिन सीएम की दिल्ली यात्रा पर राजनीति तेज हो गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि समीकरण बैठाने में व्यस्त हैं। बिहार के विकास की बात भी नहीं भी नहीं कर रहे। प्रशांत किशोर ने तंज सकते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब बिहार की सत्ता से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं और भाजपा भी उन्हें हटाने में समर्थ नहीं है। नीतीश कुमार सत्ता की कुर्सी पर बैठाकर रखना भारतीय जनता पार्टी की मजबूरी है। इसकी वजह यह है कि भाजपा दिल्ली में अपनी सरकार बचा...