चमोली, नवम्बर 23 -- वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में 26-27 नवम्बर को भारतीय ज्ञान प्रणाली और सतत विकास पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज गोपेश्वर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर और हर्बल अनुसंधान एवं विकास संस्थान, मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सेमिनार में देश विदेश से विषय विशेषज्ञ अपने शोध पत्र पढ़ेंगे। इस सम्मेलन में देश विदेश से लगभग 20 से अधिक विषय विशेषज्ञ एवं 200 शोधार्थी प्रतिभाग करेंगे। सेमिनार का शुभारंभ प्रौधोगिकी संस्थान गोपेश्वर में मुख्य अतिथि डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार, और वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो तृप्ता ठाकुर एवं पर्यावरणविद पद्मश्री डॉ अनिल प...