दुमका, मई 11 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के रामगढ़ में पहाड़िया समाज विकास समिति के द्वारा 30 जून को गांदो के राजा दिग्विजय सिंह के शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। रामगढ़ मैदान में आयोजित पहाड़िया समाज विकास समिति की बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि हूल दिवस पर सभी के द्वारा चांद-भैरव व फूलो झानो को लेकर हूल दिवस मनाया तो जाता है। मगर गांदो के राजा जो करीब 200 वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला सीमा से लेकर गोड्डा, देवघर, जामताड़ा पूरे क्षेत्र के राजा दिग्विजय सिंह जो पहाड़िया समुदाय के हैं लंबे समय तक अंग्रेजों के साथ युद्ध करने एवं अपनी पराकाष्ठा बनाते हुए जंगल पहाड़ नदियों को बचाकर रखने वाले राजा दिग्विजय सिंह 30 जून 1854 को शहीद हुए थे। मगर उनकी शहादत दिवस के नाम पर किसी सरकारी प्रतिष्ठान अथवा जनप्रतिनिधि एवं नेता...