लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए समिति स्तरीय सर्वे व सट्टा प्रदर्शन मेला गुरुवार से आरम्भ हो गया। यह मेला 18 सितम्बर से 27 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें किसानों को अपनी गन्ना का फसल का सर्वे देखने और समस्याएं दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने किया। इस दौरान मंच पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विजय लक्ष्मी, समिति सचिव आनंद प्रकाश दूबे, गोविंद सुगर मिल विभागाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, मिल स्टाफ और गन्ना पर्यवेक्षक मौजूद रहे। मेले में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और अपनी-अपनी सट्टा सम्बन्धी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का निस्तारण मौके पर और प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।ग्रामीणों और किसान...