लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- मितौली तहसील के औरंगाबाद समिति पर ओवररेटिंग की शिकायत डीएम से की गई। वहीं समिति बंद होने के बाद ई-रिक्शा से यूरिया भेजने के मामले की जांच शुरू हो गई है। डीएम से की गई शिकायत में क्षेत्र के कई किसानों ने ओवररेट में खाद बेचने की बात कही। किसान रणधीर मिश्रा, विजय मिश्रा, लक्ष्मीकांत, सुखपाल सिंह, शरद खरे, राजेंद्र कुमार, पवन मिश्रा आदि ने डीएम से शिकायत कहर बताया कि 16 व 17 जुलाई को यूरिया लेने के लिए वह लाइन में लगे थे। आरोप है कि उनको 275 रुपये प्रति बोरी यूरिया दी गई। खरीद भी नहीं दी गई। यह भी कहा कि मंगलवार को शाम पांच बजे समिति बंद होने के बाद करीब पौने छह बजे एक ई-रिक्शा समिति पर पहुंचा उससे 10 बोरी यूरिया ले जाई गई। इसका वीडियो किसानों ने बना लिया। एआर कोआपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह ने बताया किशिकायत मिली है मामल...