लातेहार, नवम्बर 11 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में समिति से नामित खुरा, छेन्चा आदि नदी घाटों से बालू का उठाव की प्रक्रिया काफी लचर है। जिस कारण अब तक उन घाटों से बालू का उठाव शुरू नहीं हो पाया है। बालू का उठाव में देरी होने से सीधे तौर पर बालू माफियाओ का लाभ पहुंचने की बात कही जा रही है। आवास निर्माण आदि लोगो को महंगे अवैध बालू लेने पर विवश होना पड़ रहा है। बता दे कि एनजीटी समाप्त हुए लगभग 25 दिन हो गए हैं। लोगो ने बताया कि बरवाडीह के नामित सभी नदी घाटों से अब तक सरकारी प्रक्रिया खराब रहने के कारण बालू उठाव समिति के द्वारा आरम्भ नही किया गया है। इससे सरकारी राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है। राजस्व को हासिल करने के जिम्मेदार लोग इसे उतना गम्भीरता से नही ले रहे हैं। इधर खुरा के मुखिया जितेंद्र सिंह और छेन्चा मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने...