उन्नाव, नवम्बर 17 -- चकलवंशी। मेथीटीकुर साधन सहकारी समिति छह साल से बंद थी। किसानों की समस्याओं को देखते हुए सोमवार को सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर व जिला सहकारी अध्यक्ष अरुण सिंह ने किसानों को खाद देकर शुभारम्भ किया। समिति का संचालन एक भवन में शुरू हुआ तो किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई। विधायक ने कहा कि यहां की समिति बकायेदारों की वसूली न हो पाने के कारण 2019 में बंद हो गई थी। क्षेत्रीय किसानों को खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...