प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 21 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। खाद उपलब्ध होने के बाद भी समिति पर पहुंचे किसानों को खाद नहीं मिल सकी। जिससे नाराज किसानों ने हंगामा किया। जबकि कर्मचारियों का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के कारण ओटीपी नहीं जाने से खाद का वितरण नहीं हो सका। बाबागंज के साधन सहकारी समिति सरांय छत्ता में गुरुवार को उस समय किसान हंगामा करने लगे। जब खाद के लिए समिति पर पहुंचे तो काफी देर बाद भी उनको खाद नहीं मिली, जबकि समिति पर खाद उपलब्ध थी। किसान राम कुमार यादव, प्रदीप कुमार, राम अधार, राम लौटन, छोटेलाल ने आरोप लगाया कि समिति में खाद मौजूद होने के बाद भी खाद का वितरण नहीं किया जा रहा। जबकि समिति के सचिव राम कुमार शुक्ला का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों के कारण ओटोपी नहीं जाने से खाद का वितरण नहीं हो सका। मामले को लेकर एआर कोऑपरेटिव देवेन्द...