आरा, मार्च 17 -- एकवारी गोलीकांड -सिकरहट्टा और नवादा थाना क्षेत्रों से रविवार की रात पकड़े गये दो आरोपित -होली की शाम एकवारी गांव में बाइक से ठोकर लगने के विवाद में मारी गई थी गोली आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य के बेटे अंकित कुमार को गोली मारने में पुलिस ने दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें एकवारी गांव निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ भीम और मुकेश कुमार का पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ भुवर उर्फ सम्राट सिंह है। इनमें एक को सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर और दूसरे को नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले से रविवार की शाम गिरफ्तार किया गया है। प्रकाश कुमार उर्फ सम्राट सिंह का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ नारायणपुर थाने में हत्या और सहा...