गोड्डा, मार्च 19 -- मेहरमा। मुख्यालय स्थित मजदूर भवन में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा मेहरमा इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने की। बैठक में सांगठनिक मजबूती को ले विस्तार से चर्चा की गई। इस बाबत प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय समिति विस्तार सहित अन्य कई मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु भी उन्हें प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को बताएं, तथा उन्हें इस बात का विश्वास दिलाएं कि अबुआ सरकार उनके हित में कार्य कर रही है। बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमनंदन कुमार, सचिव वासुदेव सोरेन, कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव, उपाध्यक्ष खुर्शीद ...