कन्नौज, नवम्बर 26 -- तालग्राम, संवाददाता। सहकारी समिति तालग्राम में यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार तक समिति द्वारा 17 सौ बोरी यूरिया वितरण की गई। लेकिन यह किसानों की जरूरतों के सामने ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई। परिणामस्वरूप बुधवार को भी बड़ी संख्या में किसान खाद की तलाश में समिति पहुंचते रहे। किसान रामऔतार शक्य, दीपक पटेल, जगदीश शक्य समेत कई किसानों ने बताया कि खेतों में रबी और आलू फसल की जरूरत के समय यूरिया उपलब्ध न होना सबसे बड़ी परेशानी बन गया है। समिति में समय पर खाद नहीं मिल पा रही। वहीं निजी खाद विक्रेता 100 से लेकर 150 रुपये तक अतिरिक्त कीमत वसूलकर यूरिया बेच रहे हैं। इससे किसानों की जेब पर दोहरी मार पड़ रही है।समिति के सचिव सत्यवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार तक कुल 17 सौ बोरी यूरिया वितरण हो...