कानपुर, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के उसरी साधन सहकारी समिति पर डीएपी खाद उपलब्ध होने के बाद भी किसानों को शुक्रवार को खाद नहीं मिल पाई। सचिव भीड़ देखकर ताला बंद कर भाग निकले। किसान अधिकारियों को फोन करते रहे,लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। रसूलाबाद क्षेत्र के उसरी सहकारी समिति पर शुक्रवार सुबह किसान डीएपी खाद लेने के लिए पहुंचे थे। कुछ देर सचिव ने वितरण किया लेकिन किसानों की भीड़ बढ़ते ही वह ताला बंद कर भाग निकले। समिति पर मौजूद किसान राजेश, उमेश तिवारी, दिनेश, सुभाष तिवारी राजू शर्मा, अशोक यादव आदि ने बताया कि सचिव ने पूर्व सूचना देकर चहेते लोगों को बुलाकर खाद बांट दी। दोपहर बारह बजे ही ताला बंद कर सचिव के गायब होने को किसान खासे परेशान हुए। किसानों ने एसडीएम को फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया जा सका। दोपहर बाद तीन बजे तक किसान परिसर में भूखे प...