कानपुर, नवम्बर 6 -- कस्बे के साधन सहकारी समिति सहित पहाड़ीपुर, उसरी व सिसाही में डीएपी खाद लेने के लिए किसान गुरुवार को भटकते रहे। समितियों पर खाद नहीं होने से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। कस्बे की समिति पर दोपहर बाद तक तालाबंदी ही बनी रही। जिले के अफसर समितियों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध होने का दावा भले ही कर रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है। गुरुवार को रसूलाबाद कस्बे की साधन सहकारी समिति पर दोपहर बाद तक तालाबंदी रही। बोर्ड पर सचिव के रुरा समिति पर मौजूद होने की सूचना अंकित देखकर किसानों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। अन्य कर्मियों ने खाद नहीं होने की बात कही। समिति पर मौजूद किसान रामनारायण सिंह, इदरीश, रामसेवक, मुलायम सिंह आदि ने बताया कि दो दिन से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसी प्रकार पहाड़ीपुर, उसरी व ...