चम्पावत, मार्च 8 -- पाटी। पाटी ब्लॉक के दूबड़ समिति में हुए घोटाले की जांच को लेकर धरना जारी है। उत्तराखंड किसान संगठन नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को भी धरना दिया। संयोजक हरीश शर्मा ने कहा कि समिति सचिव ने लाखों रुपये का गबन किया है। उन्होंने मामले की एसआईटी जांच की मांग की। धरना देने वालों में चेत सिंह, दीपक चंद्र, मोहित कुमार, बलवंत बोहरा, खुशाल बोहरा, केशव दत्त, भुवन सिंह, महेश मथेला, घनश्याम सकलानी, हरीश बोहरा आदि शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...