कानपुर, नवम्बर 19 -- क्षेत्र में किसान इन दिनों खाद की किल्लत से जूझ रहे है। किसान सुबह से समिति पर खाद लेने के लिए जा रहे है लेकिन समिति में खाद न होने से बेरंग वापस लौटना पड़ रहा है। इन दिनों जिलेभर में डीएपी और यूरिया खाद की समस्या से किसान जूझ रहे है। समय से खाद न मिल पाने के कारण किसानों की बुवाई पिछड़ रही है। इससे किसानों का नुकसान हो रहा है। रूरा कस्बे में स्थित सहकारी समिति में बीते पांच दिनों से खाद न होने से किसान बैरंग वापस आ रहे है।आए दिन सुबह होते ही किसान समिति पर पहुंच जाते हंैऔर यहां खाद का इंजतार करते है।वही शाम को बिना खाद के वापस लौट जाते है।आस पास के गांव किशनपुर, तिगाई, बैजूपुरवा,धनीरामपुर,गुटैहा,सर्वा आदि गांव के सैकड़ों किसान पांच दिनों से रूरा समिति के चक्कर काट रहे है लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। समिति के...