गुड़गांव, अप्रैल 10 -- सोहना। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड की शाखा में कर्मचारियों की काफी कमी है। किसानों पर शाखा का बकाया चार करोड़ 58 लाख रुपये की करने के लिए ऐढ़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। जबकि शाखा प्रबंधक बकाया राशि का 85 फीसदी किसानों से वसूली करने का दावा कर रहे है। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड की सोहना समेत ग्रामीण क्षेत्र में कुल पांच शाखाएं है। प्रत्येक शाखा पर एक-एक सेलमैन का पद है। लेकिन पांच शाखा में एक मात्र सेलमैन है। चार पद रिक्त पड़े हुए है। जिसमें अलीपुर, सांप की नंगली, सोहना, खाईका, खेड़ला शामिल हैं। जबकि एक क्लर्क, एक सेवादार का पद वर्षों से खाली है। समिति के कुल 4600 सदस्य है। जिनको समिति नियमानुसार लोन व खाद बीज प्रदान करती है। जिसमें किसानों को एक लाख व दुकानदार सदस्यों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जाता ...