शामली, सितम्बर 21 -- शामली। मत्स्य जीवी सहकारी समिति मामौर के पदाधिकारियों ने शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि समिति को यमुना नदी मत्स्य आखेट निलामी प्रक्रिया में भाग लेने से रोका जा रहा है। शिकायत में कहा गया कि समिति मामौर ने 8 अगस्त 2025 को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेकर उच्चतम बोली लगाई थी और बैंक ड्राफ्ट व नगद धनराशि जमा कराई थी। इसके बावजूद, मत्स्य जीवी सहकारी समिति शेखपुरा कण्डेला ने झूठी शिकायत कर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में तथ्य छिपाकर सिविल रिट दाखिल कर दी। समिति के अध्यक्ष बेबी व सविच प्रवीन कुमार का कहना है कि आगामी नीलामी प्रक्रिया 25 सितम्बर 2025 को कैराना में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में होनी है, लेकिन सुमतपाल निवासी मुजफ्फरनगर लगातार अवैध मछली शिकार कराने और समितियों में विवाद कराक...