सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर विकास क्षेत्र के बभनी चौराहे पर स्थित पटखौली माफी साधन सहकारी समिति का भवन खस्ताहाल होता जा रहा है। लाखों रुपये की लागत से बना यह भवन कई सालों से रखरखाव के अभाव में ढहने की कगार पर पहुँच चुका है। छत जगह जगह से टूटी है। प्लास्टर लगातार झड़कर गिर रहा है। खिड़की और दरवाजे सड़ चुके हैं। पूरी इमारत खतरनाक हो गई है। बारिश के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। छत से पानी टपकने के कारण गोदाम में रखा खाद भीग जाता है। कर्मचारियों को मजबूरन छत पर पन्नी डालकर खाद को नमी से बचाने की कोशिश करनी पड़ती है। इसके बावजूद जर्जर दीवारों और फर्श से पानी रिसने के कारण खाद खराब होने का खतरा बना रहता है। समिति के कर्मचारियों का कहना है कि हर बरसात में नुक़सान का डर बढ़ जाता है और गोदाम की हालत संभालना सबसे बड़ी चु...