शामली, फरवरी 24 -- बीपैक्स समिति पर शनिवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना में पुलिस ने दो अभियुक्तों को पकड़ कर चोरी की गई धनराशि बरामद की इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है। शनिवार सुबह बीपैक्स समिति पर चोरों ने समिति का ताला खोलकर अलमारी से नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अभियुक्तों अमन पुत्र इंतजार निवासी बिडोली सादात तथा उज्जवल पुत्र वीरेंद्र मोहल्ला ब्रह्मनान निवासी कस्बा ऊन को दबोच लिया। इस संबंध में चौकी पर भारी राकेश कुमार ने बताया कि जांच में चोरों द्वारा 10000 रूपये चोरी होना पाया गया। जिनकी बरामद की की गई है दोनों अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...