जौनपुर, फरवरी 7 -- सुइथाकला। ब्लाक क्षेत्र के आठ साधन सहकारी समितियों में से एक समिति अर्सियां को छोड़कर कहीं भी यूरिया उपलब्ध नहीं है। किसान महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से यूरिया खरीदकर गेहूं की फसल में डाल रहे हैं। क्षेत्र में कुल आठ साधन सहकारी समितियां हैं। साधन सहकारी समिति अर्सियां, सरायमोहद्वीनपुर, दुमदुमा, अमारी, शेषपुर, उसरौली, सुइथकला, अढ़नपुर व एक पीसीएफ ब्लाक पर है। इन सभी साधन सहकारी समितियों पर एक भी छटाक यूरिया नहीं है। किसान प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों पर सरकारी दर से अधिक यूरिया मिल रही है। रुधौली गांव के किसान अखिल गुप्ता ने बताया कि रुधौली बाजार, अर्सियां बाजार, सरायमोद्वीनपुर, पटृटीनरेन्द्रपुर, गलगला शहीद, रामनगर आदि प्रमुख बाजारों के प्राइवेट दुकानदार सरकारी दर से अधिक दामों पर यूरिया बेच रहे हैं। साधन सहकारी ...