बागपत, मई 17 -- गर्मी में अचानक बारिश आने के बाद किसानों के खेतों मे यूरिया खाद की आवश्यकता बढ़ गई है। कृषक सहकारी समिति बिनौली पर यूरिया खाद आ गया है, जैसे ही किसानों को पता चला तो समिति पर भारी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गये। कृषक सहकारी समिति बिनौली पर गुरुवार की देर शाम यूरिया खाद के दो ट्रक उतरे। समिति पर यूरिया आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस पास के गांवों के किसान अपनी अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर समिति पर पहुच गये। समिति के अंदर व बाहर चारों तरफ किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली ही खड़े दिखाई दे रहे थे। समिति में यूरिया वितरण को लेकर कई किसानों के बीच कहासुनी भी हो गई। समिति के एमडी संजय कुमार ने बताया कि लगभग 1000 यूरिया खाद के कट्टो का किसानों को वितरण किया गया है। जिन किसानों को यूरिया नही मिला है, उन्हें जल्द ही समित...