चंदौली, अगस्त 5 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित समित पर डीएपी खाद पर्याप्त नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार की देर शाम तक हंगामा करते रहे। जबकि दोपहर में किसानों के हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस किसानों को समझा बुझाकर चली गई। लेकिन किसान खाद लेने के लिए देर शाम तक अड़े रहे। वही सचिव पर भेदभाव करने का आरोप लगाया लगाया। शिकारगंज कस्बा स्थित समिति पर 300 डीएपी खाद की खेप पहुंची थी। इसकी जानकारी किसानों को बीते रविवार की रात में हो गई। इसके बाद सोमवार को लगभग छह सौ की संख्या में किसान खाद लेने पहुंच गये। इस दौरान सचिव एक-एक बोरी खाद देने की बात कहीं। इसके बाद खाद आने पर अन्य किसानों को खाद देने की बात कहीं। लेकिन किसान पर्याप्त खाद देने की मांग कर विरोध करने लगे। समिति पर हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस किसानों को समझा बुझाक...