सोनभद्र, नवम्बर 13 -- खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगवां ब्लाक क्षेत्र स्थित साधन सहकारी समिति खलियारी पर धान की खरीददारी शुरू नहीं होने से नाराज किसानों ने बुधवार को समिति पर प्रदर्शन किया। उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल धान खरीददारी शुरू कराने की मांग की है। खलियारी, करही, सुअरसोत,दरमा, तेंदुआ, पनिकप खुर्द आदि गांवों के किसान मोहन कुमार, लालता पटेल, चन्द्रभान सिंह, शम्भू सिंह पटेल, दीपक कुमार, ललन भारती, अतवारु यादव आदि ने बताया कि हम लोगों का धान तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक खरीददारी शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में धान खरीदने के लिए व्यापारी घुमने लगे है। जिनको कई किसानों ने अपना धान औने-पौने दाम पर बेचना शुरू कर दिया है। किसानों ने कहा अगर धान नहीं बेचा जाएगा तो र...