महाराजगंज, दिसम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने साधन सहकारी समिति चिऊरहा पर धान खरीद और उर्वरक बिक्री का स्थलीय निरीक्षण किया। खाद बिक्री का जायजा लिया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर को देखा और उर्वरक की कुल बिक्री और उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली। प्रभारी ने बताया कि अब तक कुल 1404 बोरी यूरिया की बिक्री की बिक्री हुई है, जबकि 656 बोरी यूरिया स्टॉक में मौजूद है। 17 बोरी डीएपी स्टॉक में उपलब्ध है। इस पर उन्होंने स्टॉक का तत्काल सत्यापन भी कराया। उन्होंने खाद लेने आए किसान अदालत और रामप्रताप से बातचीत कर खाद मिलने में हो रही दिक्कतों के बारे में पूछा। दोनों किसानों ने उर्वरक वितरण पर संतोष व्यक्त किया। उनसे फॉर्मर रजिस्ट्री और समिति के सदस्यता कार्ड की भी जानकारी ली। दोनों कृषकों ने बताया कि उनके पास दोनों दस्तावेज उपलब्ध...