सिद्धार्थ, दिसम्बर 18 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम। जिले में खाद का संकट विकराल हो चुका है। खाद न मिलने से किसान अपना संयम खोते जा रहे हैं। ताजा मामला उस्का बाजार क्षेत्र का है। मदनपुर समिति पर तड़के से ही लाइन लगाए खड़े किसानों को खाद नहीं मिली तो नारेबाजी करते हुए सिद्धार्थनगर-गोरखपुर मार्ग पर पहुंच गए और जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समझा कर 45 मिनट तक जाम हो खोलवाया तब कहीं जाकर आवागम शुरू हो सका। गुरुवार को मदनपुर सहकारी समिति पर तड़के से ही सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंच गए थे। खाद ने मिलने से पिछड़ रही खेती को पटरी पर लाने के लिए लाइन लगाए खड़े रहे। दिन के करीब 11 बज गए लेकिन खाद नहीं मिली तो उनकी हिम्मत जवाब देने लगी। वह लोग नारेबाजी करते हुए...