गाजीपुर, नवम्बर 8 -- जखनियां। क्षेत्र में डीएपी खाद की कमी से किसानों की गेहूं की बुवाई बाधित हो रही है, जिससे किसान चिंतित हैं। हाल की बारिश से खेतों में नमी तो पर्याप्त है, पर खाद न मिलने से किसान बुवाई शुरू नहीं कर पा रहे। साधन सहकारी समितियों पर भेजी गई एमपीएस डीएपी समाप्त हो चुकी है, जबकि बाजार में यह मंहगी दरों पर उपलब्ध है। किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समितियों पर डीएपी उपलब्ध कराई जाए। तहसील मुख्यालय से सटी जखनियां समिति पर भी खाद नहीं है। कृषि अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द आपूर्ति होगी। किसानों देवनारायण सिंह, राजनाथ मौर्य, सुनील पाल आदि ने जिलाधिकारी से तत्काल डीएपी भिजवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...