महाराजगंज, जुलाई 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के भाठ इलाके के बैठवलिया सहकारी समिति पर 500 बोरी यूरिया खाद पहुंची। खाद आने की जानकारी होने पर क्षेत्र के किसान सुबह चार बजे से लाइन में लगे हुए हैं। पुलिस आने के बाद खाद का वितरण सुबह शुरू हुआ। खाद लेने के लिए पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी कतार में खड़ी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, परमेश्वर यादव आनंद यादव तैनात रहे। पुलिस कर्मी व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार मशक्कत करते रहे लेकिन फिर भी कई किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ा। समिति के सचिव प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में पांच सौ बोरी यूरिया खाद समिति पर उपलब्ध है किसानों की भीड़ को देखते हुए लाइन में लगे किसानों में खाद का ...