मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- मिर्जापुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा वर्ष-2025 के लिए जिला केंद्र निर्धारण समिति ने यूपी बोर्ड प्रयोग के ऑनलाइन बनाए गए 105 परीक्षा केंद्र से इतर 10 परीक्षा केंद्रों पर वृद्धि कर दी है। इससे साफ हो गया कि जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 115 परीक्षा केंद्रों पर होगा। हालांकि, केंद्र निर्धारण समिति की सिफारिशों को यूपी बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। केंद्र निर्धारण पर अंतिम फैसला माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का ही मान्य होगा। एक नवंबर को जारी ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर कुल 79 आपत्तियां जिले भर के विद्यालयों से प्राप्त हुई थीं। आपत्तियों में सबसे अधिक एक विद्यालय से दूसरे केंद्र की दूरी को लेकर थी, तो किसी केंद्र पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों की संख्या आवंटित की गई थी। तो तीन वित्तीय स...