फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत स्वरोजगारियों के चयन के लिए साक्षात्कार संपन्न हुआ। बताया कि 69 महिला-पुरुष लाभार्थी उपस्थित हुए। लक्ष्य के सापेक्ष चयन समिति द्वारा 17 लाभार्थी अनुसूचित जाति और सामान्य जाति के 30 लाभार्थियों का चयन किया गया। योजना में भैंस पालन, बकरी पालन, कॉस्मेटिक सामान आदि के संबंध में बैंक से लोन दिलाए जाने की बात कही गई। मौके पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ओपी चक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विश्वजीत सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य गौरव सिन्हा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...